सरोजनी देवी वॉलीबॉल टूर्नामेंट : बाबू के.डी. सिंह बाराबंकी और सरोजनी अकादमी की रही धमक

Update: 2025-09-11 14:27 GMT


 

अयोध्या। सरोजनी देवी अकादमी अयोध्या द्वारा आयोजित अंतरजनपदीय एवं जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कानीगंज, अयोध्या में किया गया। प्रतियोगिता का समापन संरक्षक मनोज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।

अंतरजनपदीय टीम (पुरुष वर्ग) के फाइनल में बाबू के.डी. सिंह बाराबंकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अयोध्या टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी व ₹21,000 नगद पुरस्कार तथा उपविजेता अयोध्या टीम को ट्रॉफी व ₹15,000नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जनपदीय टीम वर्ग में सरोजनी देवी अकादमी ए विजेता रही, जिसे ट्रॉफी व ₹5100 नगद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता सरोजनी अकादमी बी को ट्रॉफी व ₹3100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक रमेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी सहयोगियों व उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

समापन अवसर पर संरक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, दर्शक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे और मैच का आनंद लिया।

Similar News