गोरखपुर में फर्जी डिग्री गिरोह पर गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती की तैयारी, पाँच सदस्य चिह्नित
गोरखपुर। असली डॉक्टरों के नाम पर फर्जी डिग्रियां बनवाकर अवैध रूप से क्लीनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गुलरिहा थाने की पुलिस ने गिरोह के पाँच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरोह का सरगना कुशीनगर के तमकुहीराज निवासी अलाउद्दीन को बनाया गया है। इसके अलावा गाजीपुर के बृजेश लाल, वाराणसी के ओमप्रकाश गौतम व दीपक विश्वकर्मा, और प्रयागराज के श्रीराम पांडेय शामिल हैं।
17 मई 2024 को डॉ. राहुल नायक की तहरीर पर जांच शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके नाम से फर्जी डिग्री बनवाकर अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाया जा रहा है। जांच में गाजीपुर, वाराणसी और प्रयागराज में अवैध सेंटरों की पुष्टि हुई।
पुलिस ने बृजेश लाल को गिरफ्तार किया, जिसने खुलासा किया कि उसने फर्जी डिग्री 50 हजार रुपये में खरीदी थी। पूछताछ में ओमप्रकाश, दीपक और अन्य का नाम सामने आया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद राजस्व टीम के साथ आरोपितों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।