लखनऊ।
लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की ज़मीन पर अब गरीबों के लिए बने प्रधानमंत्री आवास तैयार हो चुके हैं। कुल 72 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इन आवासों को ‘सरदार पटेल कॉलोनी’ नाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये आवास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की देखरेख में तैयार कराए गए हैं। बहुत जल्द इनका आवंटन गरीब परिवारों को कर दिया जाएगा।
सरकार का कहना है कि अपराधियों और माफियाओं से जब्त की गई ज़मीन का उपयोग अब गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किया जा रहा है। यह आवास योजना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ गरीबों को आवास मिलेगा, बल्कि अपराधियों की अवैध कमाई से तैयार की गई संपत्तियों का सामाजिक और जनहित में उपयोग भी सुनिश्चित होगा।