लखनऊ : स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सख्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Update: 2025-09-10 01:32 GMT


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में इलाज न मिलने की शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि “प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अधिकारी और कर्मचारी अपना पर्यवेक्षणीय दायित्व नहीं निभा रहे हैं, तो उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

डिप्टी सीएम ने खास तौर पर शिवपुर PHC की बदहाल स्थिति पर ध्यान दिलाते हुए उसके सुधार के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी PHC में स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि नियमित निरीक्षण और निगरानी की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक PHC में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और मरीजों को तत्काल उपचार की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

डिप्टी सीएम का यह सख्त रुख स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत सुधारने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। आम जनता को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की दशा में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।

Similar News