राष्ट्रीय पुस्तक मेले के छठे दिन ऑपरेशन सिंदूर और टैगोर की गूंज

Update: 2025-09-09 13:59 GMT

लखनऊ, 8 सितंबर। बलरामपुर गार्डन, अशोक मार्ग पर चल रहे 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का छठा दिन युवाओं की रचनात्मकता और साहित्यिक सरगर्मियों के नाम रहा। जहां एक ओर पुस्तक विमोचन और साहित्यिक चर्चाओं ने पाठकों को आकर्षित किया, वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक और काव्य गोष्ठियों ने वातावरण को जीवंत बनाए रखा।

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित साहित्य

मेले में चर्चा का प्रमुख विषय ऑपरेशन सिंदूर रहा। सामायिक प्रकाशन स्टॉल पर करुणा शंकर उपाध्याय ने अपनी पुस्तक ऑपरेशन सिंदूर : अनजाने संदर्भ का विमोचन करते हुए भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर महत्वपूर्ण विचार रखे। इसके साथ ही मृदुला सिन्हा, चित्रा मुद्गल, नमिता सिंह और मीनाक्षी नटराजन की कृतियां भी पाठकों को खूब भा रही हैं।

नए विमोचन और चर्चित किताबें

कार्यक्रम में डॉ. करुणा पाण्डेय की किताबें हाई टेक और जनजाति का गांव-लोकगीतों की छांव का विमोचन हुआ। इरा पत्रिका के समारोह में आंखों में समंदर, पानी पे आग बोते हुए, टूटती जंजीरें और मौन जब मुखरित हुआ जैसी कृतियों का लोकार्पण हुआ। साथ ही राज वर्मा की स्वतंत्रता का काकोरी अध्याय, यशवंत व्यास की बेगम पुल से दरियागंज, जया किशोरी की जो है ठीक है और विवेक-अमित की ज्योतिर्लिंग भी पाठकों की पसंद बनीं।

साहित्यिक प्रस्तुतियां और वाचन

कथा रंग की ओर से रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पिंजर और आशुतोष शुक्ल की ठेस का सस्वर वाचन हुआ। काव्य समारोह में दीन बंधु, वंदना शर्मा, पवन श्रीवास्तव, नीरजा नीरू सहित कई कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

युवाओं की सहभागिता

श्रीरामस्वरूप विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विजन-2047 थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं, शशि यादव ने अपनी कैलिग्राफी कला से पोस्टर और बुकमार्क बनाकर साहित्य प्रेमियों को लुभाया।

 प्रमुख कार्यक्रम (10 सितंबर)

11:00 पूर्वाह्न – गोष्ठी (अविरल सेवा संस्थान)

12:30 अपराह्न – बच्चों का कार्यक्रम (ज्वाइन हैंड्स फाउंडेशन व होली ट्रिनिटी पब्लिकेशन)

2:00 अपराह्न – साहित्य चर्चा (अभा साहित्य परिषद महानगर)

3:30 अपराह्न – युवाओं का कार्यक्रम

4:30 शाम – पुस्तक विमोचन (अमिताभ कुमार)

7:00 शाम – काव्य गोष्ठी (अविरल सेवा संस्थान)

Similar News