हनुमानगंज मंदिर के नए महंत बने राधेश्यामशरण दास जी महाराज बनाये गये

Update: 2025-09-08 11:22 GMT


 

अयोध्या। तुलसी बड़ी स्थित हनुमानगंज मंदिर में आज भव्य महंती समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय श्रीरामकिशोर दास जी महाराज के साकेतवास होने के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मंदिर का नया महंत श्रीराधेश्यामशरण दास जी महाराज को परंपरा के अनुसार विधिवत महंत पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अयोध्या के प्रमुख संत-महंतों एवं धर्मगुरुओं ने उन्हें कंठी, चादर और तिलक पहनाकर हनुमानगंज मंदिर का महंत नियुक्त किया।

कार्यक्रम में श्रीराम बल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास जी महाराज ने राधेश्यामशरणदास जी को कंठी, चादर व तिलक लगाकर महंत पद सौंपा और कहा कि –

“नए महंत के नेतृत्व में मंदिर का और अधिक विकास होगा तथा साधु-संत परंपरा की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहेगी।”इस अवसर पर बड़े हनुमान मंदिर के श्री महंत छविरामदास जी महाराज, महामंडलेश्वर गिरीशदास जी महाराज, महंत हरीशरण शास्त्री, महंत महेशदास जी महाराज सहित अयोध्या के हजारों साधु-संत और धर्मगुरु उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विराट भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें साधु-संतों एवं भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नवनियुक्त महंत राधेश्यामशरण दास जी महाराज ने सभी संतों और भक्तों को अंगवस्त्र व दक्षिणा देकर परंपरागत तरीके से सम्मानित किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा –“आज मुझे महंती सौंपी गई है। यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है। मैं मंदिर का विकास करूंगा और यहां होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों को और भव्य रूप में संपन्न कराऊंगा। साधु-संतों व भक्तों के लिए आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।”

इस मौके पर अरविंदनाथ त्रिपाठी, शिवकुमार पांडेय, आनंद तिवारी, मनोज सोनी, विजय कुमार, नीरज चौधरी, वासुदेव यादव सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Similar News