मुरादाबाद: बिलारी के मोहम्मद इब्राहिमपुर में दौड़ प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम – विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित
बिलारी (मुरादाबाद)।
क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद इब्राहिमपुर में अफजाल एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक कमर हसन ने विधायक का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। प्रतियोगिता में 400, 800, 1200 और 1600 मीटर दौड़ कराई गई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
400 मीटर – मोहम्मद शाद प्रथम, मोहम्मद फराज द्वितीय, मोहम्मद रिहान तृतीय।
800 मीटर – मोहम्मद अमन प्रथम, मोहम्मद रजा द्वितीय, मोहम्मद फरदीन तृतीय।
1200 मीटर – मोहम्मद फरदीन प्रथम, मोहम्मद अमन द्वितीय, शाने आलम तृतीय।
1600 मीटर – रजत प्रथम, विष्णु द्वितीय, मुकुल यादव तृतीय।
सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह की प्रतियोगिताएं छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देती हैं। साथ ही खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता की राह दिखाते हैं।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, मोहम्मद आयाज एडवोकेट, रूबेद, आलम पाशा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद नाजिम, सुभाष सिंह, गुड्डू, मो. उमर, नौशाद अली, मो. शाकिब, वसीम अकरम, वासिक, नसीम अख्तर, रूबेद पाशा, मो. कैफ, वाजिद हुसैन, अजीम पाशा सहित ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।