जीएसटी में मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, टैक्स दरों में भारी कमी से व्यापारियों और उपभोक्ताओं को राहत – योगी सरकार ने दिया भयमुक्त माहौल : आनन्द अग्रवाल

Update: 2025-09-07 11:00 GMT


अतीश केडिया प्रदेश मंत्री एवं पंकज सोनी जिलाध्यक्ष बनाए गए

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। केन्द्र की मोदी सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश में आर्थिक क्रांति की नई इबारत लिख दी है। रविवार को नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं देवीपाटन मंडल प्रभारी आनन्द अग्रवाल ने कहा कि ये फैसले न सिर्फ व्यापारियों के लिए संजीवनी साबित होंगे बल्कि आम जनता के लिए भी बड़ी राहत का तोहफ़ा हैं।

टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव

अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार ने टैक्स ढांचे को सरल बनाते हुए 28 प्रतिशत के स्लैब को घटाकर 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के स्लैब को घटाकर मात्र 5 प्रतिशत कर दिया है। नमकीन, भुजिया, पास्ता, नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, बटर, घी, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, शैंपू, पेन, फुटवियर और कपड़े जैसे रोज़मर्रा के सामान अब पहले से काफी सस्ते मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि ऑटो स्पेयर पार्ट्स और सीमेंट पर भी टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे निर्माण कार्य सस्ते होंगे। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस को पूरी तरह जीएसटी मुक्त कर दिया गया है और जीवन रक्षक दवाओं से टैक्स हटा लिया गया है।

व्यापारियों को बीमा और छूट

अग्रवाल ने कहा कि अब 40 लाख रुपये तक के कारोबार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। इससे छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी बड़ी राहत महसूस करेंगे। साथ ही व्यापारियों के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।

उन्होंने बताया कि उद्योग लगाने पर उद्योगपतियों को भूमि की रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की गई है, जिससे औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

भयमुक्त समाज में फल-फूल रहा व्यापार

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता व्यापारियों और जनता की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि है।

योगी सरकार ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर भयमुक्त समाज की स्थापना की है। अपराधियों को बेल की जगह जेल भेजा जा रहा है, जिससे व्यापारी निडर होकर कारोबार कर रहे हैं और व्यवसाय का विस्तार कर पा रहे हैं।

संगठन का मिशन और नियुक्तियाँ

आनन्द अग्रवाल ने कहा कि उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन का मुख्य उद्देश्य वैश्य व व्यापारी समाज के 12 प्रतिशत वोट बैंक को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकजुट कर भारी बहुमत से विजयी बनाना है।

बैठक में संगठनात्मक विस्तार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बहराइच के जिला अध्यक्ष अतीश केडिया का पदोन्नति कर उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया है जबकि पंकज कुमार सोनी को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एक राष्ट्र – एक टैक्स की दिशा में मील का पत्थर

अग्रवाल ने विश्वास जताया कि 22 सितम्बर से लागू होने वाले ये बदलाव “एक राष्ट्र – एक टैक्स” की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

Similar News