रिपोर्ट : विजय तिवारी
प्रयागराज। हंडिया थानाक्षेत्र के सैदाबाद कस्बे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। निबहरा माता मंदिर के पास बने नवनिर्मित शौचालय के सेफ्टी टैंक से उठी जहरीली गैस की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी बाजार स्थित पश्चिम मुहल्ले में कुछ माह पहले सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया गया था, जिसे कंक्रीट की स्लैब से ढक दिया गया था। शनिवार को जब पाइपलाइन जोड़ने का काम किया जा रहा था, उसी दौरान धर्मराज यादव पुत्र भजन यादव (48) और उनका भतीजा विनय कुमार यादव पुत्र राजबलि यादव (16) टैंक में उतरे। जहरीली गैस के संपर्क में आते ही दोनों बेहोश होकर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी गौरव तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद भेजा। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर तुरंत एसआरएन अस्पताल रेफर किया। जल्दबाजी में एंबुलेंस न मिलने पर परिजन मैजिक वाहन से प्रयागराज SRN अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।