प्रयागराज : हंडिया के बंदी पट्टी बाजार में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
रिपोर्ट : जितेंद्र तिवारी
प्रयागराज। हंडिया तहसील क्षेत्र के सरायममरेज थाना अंतर्गत बंदी पट्टी बाजार में शुक्रवार को अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लाली बिंद की तीन मंजिला इमारत में इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट आइटम, सौंदर्य प्रसाधन और पटाखों का होलसेल कारोबार चलता था।
अचानक लगी भीषण आग ने इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही सरायममरेज पुलिस, हंडिया सपा विधायक हाकिम लाल बिंद और फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने में मदद की फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।