‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ : अभियान शुरू, लेकिन पेट्रोल पंपों पर आदेश कागजों तक सीमित

Update: 2025-09-01 14:20 GMT


रिपोर्ट - अनवर खान

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1 से 30 सितंबर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए आने वाले बाइक सवारों को ईंधन नहीं देने का निर्देश है। अभियान का उद्देश्य हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है— “ईंधन तभी, जब हेलमेट सिर पर हो”। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस अभियान को दंड की तरह न देखें, बल्कि इसे जीवन सुरक्षा से जोड़कर सहयोग करें। खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से पेट्रोल पंप स्तर पर समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी तय की गई है।

हालांकि, जब कई इलाकों में रियलिटी चेक किया गया तो तस्वीर अलग दिखी। करैली, मीरापुर और अन्य क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ही तेल भरवाते बाइक सवार कैमरे में कैद हुए। पूछने पर कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि उन्हें आदेश की जानकारी है, लेकिन अभी तक लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

यह स्थिति साफ करती है कि अभियान फिलहाल केवल कागजों तक सीमित है। सरकार का यह कदम न सिर्फ सड़क सुरक्षा बल्कि जनजागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, लेकिन इसकी सफलता पेट्रोल पंपों और नागरिकों के सक्रिय सहयोग पर ही निर्भर करेगी।

Similar News