दिव्यांगजन शिक्षा एवं पुनर्वास पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Update: 2025-09-01 12:19 GMT

लखनऊ, 01 सितम्बर।

राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन कार्यालय की ओर से सोमवार को दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास पर तीन दिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन दृष्टिबाधित छात्रों के छात्रावास, विद्याभवन, निशातगंज में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण का शुभारंभ राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें विभिन्न जनपदों के बचपन डे केयर सेंटरों और विशेष विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए।

प्रो. झा ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांगजनों से जुड़ी सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को नई नीतियों, योजनाओं, तकनीकी सहयोग और कौशल उन्नयन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और बाधारहित पहुँच जैसे प्रावधानों पर विशेष सत्र होंगे।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता तकनीकी और सामाजिक पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे, ताकि दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

Similar News