भाऊवाला गांव में किंग कोबरा ने मचाई दहशत; झाड़ियों में छिपा नागराज इस तरह हुआ रेस्क्यू
झाड़ियों में छिपे सांप को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला, वीडियो वायरल
देहरादून। राजधानी के भाऊवाला गांव में रविवार को अचानक एक विशालकाय किंग कोबरा दिखाई देने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सांप गांव के एक घर की बाउंड्री वॉल के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था। जैसे ही ग्रामीणों ने उसे देखा, वे सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए और इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी सतर्कता और मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने झाड़ियों से किंग कोबरा को बाहर निकालकर काबू में किया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
रेस्क्यू की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखता है कि किस तरह रेस्क्यू टीम के सदस्य जोखिम उठाकर सांप को पकड़ने में सफल रहे।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किंग कोबरा बेहद जहरीला और खतरनाक सांप है। हालांकि यह आमतौर पर इंसानों पर तभी हमला करता है जब इसे खतरा महसूस होता है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी हालात में तुरंत सूचना दें और खुद से सांप को पकड़ने की कोशिश न करें।