नवागत एसपी राहुल भाटी की एंट्री, पहले दिन ही गरजे तेवर, कार्यालय निरीक्षण से लेकर बैठक तक, पुलिसिंग में अनुशासन और पारदर्शिता पर जोर

Update: 2025-09-01 06:57 GMT


के0के0 सक्सेना/सीताराम गुप्ता

श्रावस्ती। श्रावस्ती पुलिस महकमे में नई सख्ती और नई ऊर्जा की शुरुआत हो चुकी है। देर रात कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने पहले ही दिन अपने तेवर से साफ कर दिया कि अब जिले की पुलिसिंग में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी भाटी ने अपने पहले कार्य दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर समस्त शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जन शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मीडिया सेल, प्रधान लिपिक शाखा और आंकीय शाखा का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि हर शाखा की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, अनुशासित व जवाबदेह बनाया जाए, ताकि जनता को वास्तविक और प्रभावी पुलिसिंग का अनुभव मिल सके।

निरीक्षण के बाद एसपी भाटी ने शाखा प्रभारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने एक-एक अधिकारी से उनकी कार्यशैली का परिचय प्राप्त किया और साफ हिदायत दी कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल किया जाए। अपराध नियंत्रण पर कसावट लाई जाए और जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, टालमटोल या ढिलाई पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसपी भाटी ने बेहतर समन्वय, अनुशासन और जवाबदेही को पुलिसिंग का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती की जनता अब यह महसूस करेगी कि पुलिस उनके साथ है और न्यायपूर्ण, संवेदनशील व पारदर्शी ढंग से कार्य कर रही है।

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत बनाए रखना ही सबसे बड़ा लक्ष्य होगा और इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पहले ही दिन की सक्रियता और कड़े तेवर ने जिले के पुलिस महकमे को एक नया संदेश दे दिया है। यह संकेत साफ है कि अब श्रावस्ती की पुलिस कार्यशैली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और जनता को न्यायपूर्ण पुलिसिंग का नया अनुभव प्राप्त होगा।

Similar News