औरैया दिलीप हत्याकांड में पत्नी पर गैंगस्टर एक्ट में केस, हत्या के बाद खेत में फेंक दिया था शव

Update: 2025-09-01 06:56 GMT

औरैया में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के 15 दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दी थी. इस मामले में अब पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत 5 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रगति अपने पति दिलीप से नहीं बल्कि, उसकी प्रॉपर्टी से प्यार करती थी. शादी का दिखावा कर उसने दिलीप का विश्वास जीता और शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी अनुराग यादव और उसके साथियों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या कर दी.

दरअसल, आरोपी पत्नी प्रगति का उसके बॉयफ्रेंड अनुराग के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रगति की शादी दिलीप से कर दी, लेकिन प्रगति इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाई और उसने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने के लिए खौफनाक साजिश रची. 19 मार्च को कन्नौज जिले के उमर्दा इलाके में दिलीप पर हमला किया गया. पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर गेहूं के खेत में उसे फेंक दिया गया था. जानकारी होने पर गंभीर हालत में दिलीप को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 21 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को भेजा जेल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की मास्टरमाइंड प्रगति ही थी. उसने पति का विश्वास जीतने के लिए शुरू में एक अच्छी पत्नी होने का नाटक किया. ताकि किसी को शक न हो सके, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने प्रेमी अनुराग और उसके गिरोह के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर प्रगति, अनुराग और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सुपारी किलर की तरह रची गई साजिश

प्रगति और उसके बॉयफ्रेंड के साथियों के पास से हथियार भी बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि पूरी साजिश एक सुपारी किलर की तरह रची गई थी, लेकिन अब सभी आरोपी कानून के शिकंजे में हैं. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जिन आरोपियों पर हुई है. उनमें गिरोह का सरगना दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव समेत श्यामू यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर, सदस्य शिवम यादव, अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, रामजी नागर चौधरी, प्रगति यादव और रामू यादव शामिल हैं.

Similar News