रूसी तेल खरीद पर बोले ट्रंप के सलाहकार- ब्राह्मण मुनाफाखोरी कर रहे हैं

Update: 2025-09-01 05:42 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत पर रूसी तेल खरीद के जरिए मुनाफा कमाने का आरोप लगाया. नवारो ने कहा, ‘भारत क्रेमलिन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन के अलावा कुछ नहीं है. आपने देखा है कि ब्राह्मण, भारतीय लोगों के खर्च पर मुनाफा कमा रहे हैं. हमें इसे रोकना होगा.’ नवारो ने आरोप लगाया कि भारतीय रिफाइनरियां सस्ती दरों पर रूसी कच्चा तेल खरीद रही हैं, उसे रिफाइन करने के बाद ज्यादा कीमत पर एक्सपोर्ट कर रही हैं.

पीटर ने दावा किया कि यूक्रेन जंग से पहले भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदता था, लेकिन अब वह रूसी युद्ध मशीन को बढ़ावा दे रहा है. इससे यूक्रेन के लोग मारे जा रहे हैं, जबकि टैक्सपेयर के तौर पर हमें क्या करना होगा? हमें उन्हें और अधिक पैसे भेजने होंगे.

ट्रंप के टैरिफ को सही ठहराया

नवारो ने भारत पर ट्रंप के 50% के टैरिफ लगाने के फैसले का भी बचाव किया. साथ ही दावा किया कि मॉस्को और बीजिंग के साथ नई दिल्ली के संबंध वैश्विक स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं. नवारो ने कहा, मोदी एक महान नेता हैं, मुझे समझ नहीं आता कि वह पुतिन और शी जिनपिंग से क्यों मिल रहे हैं, जबकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं.

अमेरिका ने बयानबाजी तेज की

नवारों ने ये बाते ऐसे समय कही है, जब प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं. PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. मोदी की 7 साल में यह पहली चीन यात्रा थी. PM मोदी आज राष्ट्रपति पुतिन से भी मिलेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका, भारत-रूस के व्यापारिक संबंधों पर तीखी बयानबाजी कर रहा है.

29 अगस्त को ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने कहा कि भारत पर टैरिफ लगाकर पुतिन की वॉर मशीन को मिलने वाली वित्तीय मदद रोकी गई है. नवारो ने 28 अगस्त को रूस-यूक्रेन संघर्ष को ही मोदी का युद्ध कहा था. नवारो ने आरोप लगाया था कि रूस से तेल खरीदकर भारत इस जंग को हवा दे रहा है.

Similar News