भदोही: सरकारी हैंडपंपों पर निजी समरसेबल लगाने पर रोक, सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
भदोही।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बाल गोविंद शुक्ल ने सोमवार को एक अहम आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि अब सरकारी हैंडपंपों में किसी भी प्रकार का निजी समरसेबल नहीं लगाया जा सकेगा।
सीडीओ ने कहा कि सरकारी हैंडपंप सामुदायिक संसाधन हैं, जिन पर हर व्यक्ति का समान अधिकार है। कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते इन हैंडपंपों पर समरसेबल लगाकर पानी पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे आम ग्रामीणों को जल संकट झेलना पड़ता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी सरकारी हैंडपंप में निजी समरसेबल लगाया गया पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ग्राम प्रधान और सचिवों को निगरानी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
कार्रवाई की रूपरेखा
नियम तोड़ने वालों पर प्रशासनिक और कानूनी कार्यवाही होगी।
दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी नियमित जांच होगी।
क्यों लिया गया फैसला?
भदोही के कई गांवों से शिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी हैंडपंपों को कुछ लोग अपने कब्जे में लेकर उन पर निजी समरसेबल लगा रहे हैं।
इससे आसपास के ग्रामीणों को पानी भरने में कठिनाई होती है।
कई जगह हैंडपंप खराब होने लगे हैं।
जलस्तर भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
ग्रामीणों ने सीडीओ के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यदि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया गया तो गांव में जलसंसाधनों का समान बंटवारा सुनिश्चित होगा और गरीब तबके को भी पानी आसानी से मिल सकेगा।
यह आदेश प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों में जल संरक्षण और समान अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।