प्रयागराज में काला जादू के नाम पर हत्या कांड का खुलासा, करैली पुलिस ने वांछित अभियुक्त मुन्ना लाल को दबोचा
प्रयागराज, 31 अगस्त।
थाना करैली पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए वांछित आरोपी मुन्ना लाल (45 वर्ष, निवासी धुस्कहा, कौशाम्बी) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ससुर खदेरी नदी पुल करैलाबाग से दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में बीएनएस की धारा 61-2(A) की बढ़ोत्तरी की गई है।
---
घटना का सिलसिला
26 अगस्त 2025 को सदियापुर गुरुद्वारा के पास रहने वाली श्रीमती कामिनी सिंह ने थाना करैली में तहरीर दी थी कि उनका 17 वर्षीय पुत्र सुबह सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 159/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की और विशेष टीमें गठित कीं।
---
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार आरोपी मुन्ना लाल ने पुलिस को बताया कि वह तांत्रिक और काला जादू करता है। राजमिस्त्री का काम करते हुए उसकी पहचान करैली के लेबर चौराहे पर सरन सिंह से हुई थी। सरन सिंह ने घर की परेशानियों के बारे में बताया तो मुन्ना लाल ने ‘तांत्रिक उपाय’ का लालच दिया।
पूछताछ में आरोपी ने यह भी माना कि उसने सरन सिंह को तंत्र साधना के दौरान मासूम बालक की बलि देकर शव क्षत-विक्षत करने का सुझाव दिया था।
---
गिरफ्तार आरोपी का ब्यौरा
नाम : मुन्ना लाल
पिता का नाम : राम खेलावन
पता : धुस्कहा, थाना कौशाम्बी, जनपद कौशाम्बी
उम्र : लगभग 45 वर्ष
---
दर्ज मुकदमा
मुकदमा संख्या : 159/2025
धाराएँ : 137(2)/103(1)/238(क)/61-2(A) बीएनएस तथा धारा 4/25 आयुध अधिनियम
थाना : करैली, कमिश्नरेट प्रयागराज
---
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी में थाना करैली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उ0नि0 आशीष सिंह, थानाध्यक्ष करैली
उ0नि0 दिनेश कुमार शुक्ला
उ0नि0 जगदीश त्रिपाठी
का0 पंकज सिंह
का0 सचिन कुमार
---
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा—
"यह मामला अंधविश्वास और काले जादू से जुड़ा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है।"
यह पूरी घटना समाज के सामने अंधविश्वास की भयावह तस्वीर पेश करती है। पुलिस की समय पर कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि अपराधियों पर कड़ा संदेश भी दिया है।