सुल्तानपुर में संदिग्ध हालात में ट्रक चालक का शव मिला

Update: 2025-08-30 08:56 GMT

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक चालक का शव उसके ही वाहन में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। यह घटना माइलस्टोन 154.3 पर लखनऊ से गाजीपुर जाने वाली लेन पर सामने आई।

मृतक की पहचान मंगल निवासी, जनपद बागपत के रूप में हुई है। शव देखे जाने के बाद मौके पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम तथा दोस्तपुर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कहीं चालक की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Similar News