बाराबंकी का पेड़ जिसने बना दिया ‘पानी का फव्वारा’, वायरल वीडियो के पीछे है वैज्ञानिक वजह
बाराबंकी के देवा कस्बे में एक अजीबो-गरीब दृश्य सामने आया, जिसने लोगों को चौंका दिया। मेला ऑडिटोरियम के पास, मजार जाने वाले वीआईपी रोड पर लगे एक पेड़ से अचानक पानी की फुहारें निकलने लगीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
स्थानीय लोग इसे ईश्वर की कृपा मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं। मौके पर जमा हुई भीड़ ने इस दृश्य को हैरानी और उत्सुकता के मिश्रित भाव में देखा।
वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि प्राकृतिक प्रक्रिया है। बरसात के मौसम में जमीन का जलस्तर ऊपर उठने से पेड़ की जड़ें पानी को ऊपर की ओर धकेल सकती हैं, जिससे ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है।
हालांकि, वायरल वीडियो ने लोगों के मन में जिज्ञासा और अटकलें दोनों ही बढ़ा दी हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ दुर्लभ होती हैं, लेकिन पूरी तरह से प्राकृतिक कारणों से ही होती हैं।
इस पेड़ ने एक तरफ लोगों को आश्चर्यचकित किया और दूसरी ओर यह दिखाया कि कभी-कभी प्रकृति भी अपने अनोखे अंदाज में चमत्कार दिखा देती है।