वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक आयोजन के बीच प्रधान ने वृद्धजनों से साझा किए सुख-दुख
अनवार खाँ मोनू
बाराबंकी।
आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम, ग्राम बाबूरिया (आलापुर) में रविवार को एक सादगीपूर्ण किन्तु भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा आश्रम वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से तैयार की गई थी।
कार्यक्रम में आश्रम प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगमन पर उन्होंने सबसे पहले आश्रम में रह रहे वृद्धजन माता-पिताओं का आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर उनकी समस्याओं और अनुभवों को आत्मीयता से सुना। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से वृद्धजनों को अंगवस्त्र, फल, मिष्ठान व शीतल पेय वितरित किए।
श्री प्रधान ने आश्रम वार्डन को निर्देशित किया कि वृद्धजनों की दैनिक जीवनोपयोगी सामग्री समय-समय पर व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध कराई जाए। वितरण के समय आश्रम में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला और सभी वृद्धजन प्रसन्नचित्त नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम स्टाफ को भी अंगवस्त्र एवं आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। वृद्ध माताओं ने प्रबंधक का स्वागत भजन-कीर्तन के माध्यम से किया, जिससे माहौल और अधिक भावुक हो उठा।
समापन अवसर पर अनिल कुमार प्रधान ने वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि
“आश्रम के किसी भी सदस्य को कोई कठिनाई हो तो तत्काल मुझे अवगत कराएँ। मैं हर संभव सहायता और समाधान के लिए सदैव उपस्थित रहूँगा।