काशी में स्वदेशी जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन, अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ गूंजे नारे
काशी (वाराणसी) से यह आवाज़ उठी कि हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएँ
और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें।
यह उद्घोष भारत में आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के विचार को बल देने वाला है ।
वाराणसी के लंका स्थित वॉलमार्ट के सामने शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच, काशी महानगर ने “अमेरिकन कंपनियां भारत छोड़ो”, “वॉलमार्ट भारत छोड़ो”, “अमेज़ॉन भारत छोड़ो” के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। अमेरिकी टैरिफ में मनमानी बढ़ोतरी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर स्वदेशी स्वीकार, विदेशी बहिष्कार का शंखनाद किया।
क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध में महानगर संयोजिका कविता मालवीय, किरन पाण्डेय, शिवम झा, शुभम सिंह, राजेश मौर्या, किशोर रोटी बैंक के श्लोक सिंह और अनमोल पाठक सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
महानगर संयोजिका कविता मालवीय के साथ किरन पाण्डेय,शिवम झा, शुभम सिंह, राजेश मौर्या, श्लोक सिंह किशोर रोटी बैंक, अनमोल पाठक ने सत्येंद्र सिंह क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच की अगुवाई में किया।
जय स्वदेशी
डा अवनीन्द्र कुमार
प्रांत प्रचार प्रमुख
काशी प्रांत।