कानपुर रोड स्थित एस.बी. स्कूल, याकूतगंज में जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

Update: 2025-08-14 08:37 GMT

कानपुर रोड स्थित एस.बी. स्कूल, याकूतगंज में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण वंदना के साथ हुआ, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया।

विद्यालय परिसर को फूलों, झालरों और रंगोली से सजाया गया था, जिससे वातावरण में भक्तिमय आभा फैल गई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रासलीला एवं श्रीकृष्ण-बलराम की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विजेताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण वंदना से हुई। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों से पूरा वातावरण गूंज उठा। सभी उपस्थित लोग “जय श्री कृष्णा” के उद्घोष के साथ भक्ति में लीन हो गए। अंत में प्रसाद वितरण किया गया और विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।


विद्यालय के चेयरमैन   विवेक सिंह यादव ने सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं और भगवान कृष्ण के जीवन से सीख लेकर सत्य, धर्म और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

मटकी सजाओ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम आरव शर्मा - येलो हाउस ,

द्वितीय अस्मिता राजपूत - ग्रीन हाउस तथा तृतीय स्थान पर शंकर- ब्लू हाउस रहे l

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम महिमा शर्मा - येलो हाउस, द्वितीय दिव्या यादव ब्लू हाउस एवं तृतीय स्थान पर शिवांशु यादव ग्रीन हाउस रहे l

विजेता छात्रा-छात्राओं का विद्यालय परिवार ने उत्साहवर्धन किया l

इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ल




 


Similar News