रोटरी क्लब एवम् खत्री सभा की ओर से आयोजित किया गया निःशुल्क मेगा आर्थोपेडिक कैंप
आनन्द गुप्ता
बहराइच। रोटरी क्लब बहराइच एवम् खत्री सभा की ओर से निःशुल्क मेगा आर्थोपेडिक कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेहता क्लीनिक, मेहता मेडिकल सेन्टर डिगिहा तिराहा बहराइच में किया गया जिसमें जोड़ प्रत्यारोपण की टीम, डॉ दीपांकर मिश्रा सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट एवम् आर्थोस्कोपी सर्जन, डॉ रंजन पटोरिया जॉइंट रिप्लेसमेंट एवम् ट्रामा सर्जन, डॉ मुदित मायर बी0 पी0 टी0 {आर्थो] डॉ0 शालिनी मायर बी0 पी0 टीप, एमबीए आदि डाक्टरों द्वारा 95 मरीजों की स्वास्थ जाँच, परामर्श किया गया इसमें विशेष सहयोग बलरामपुर डायग्नोस्टिक सेन्टर एवम् लैब केम पैथ लेब का रहा।
रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश जालान ने इस सामाजिक कार्यक्रम में शामिल सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया , सचिव रस्तोगी जी ने भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रामगोपाल जालान, बृजेश अग्रवाल, सुमित खन्ना अध्यक्ष खत्री सभा, दीपांशु , विनय जालान, आलोक अग्रवाल पिंटू , रवी कोठारी, डॉ0 अनिल केडिया, डॉक्टर एस के वर्मा, अनिल सिंघल, प्रदीप केडिया, सुशील ड्रोलिया, अनिल गोयल, अमित अग्रवाल, राकेश दोचानीया, सुधीर लोहिया, डॉ0 अरविंद शुक्ला, प्रदीप रायतानी, अनिल गुप्ता एड, डॉ0 पुनीत मेहता, आदि समाजसेवी रोटेरियन व खत्री सभा के लोग शामिल हुए।