सावन में मिला दिव्य संकेत! मदरसे के पास खुदाई में प्रकट हुआ प्राचीन शिवलिंग, गांव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/अलीनगर: सावन के पावन माह में चंदौली जिले के धपरी गांव में एक चमत्कारिक घटना ने समूचे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। एक मदरसे के पास मकान निर्माण के दौरान नींव की खुदाई में अर्घ्य सहित प्राचीन शिवलिंग प्रकट हुआ, जिसे देख ग्रामीणों की आंखें श्रद्धा से भर आईं और पूरे गांव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वह ब्रिटिश काल से पहले एक प्राचीन मंदिर स्थल रहा है। मुगल काल में इसे खंडित कर धार्मिक स्थल में परिवर्तन किया गया था। अब उसी भूमि से शिवलिंग का प्रकट होना ग्रामीणों के लिए ईश्वरीय संकेत माना जा रहा है।खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग साइकिलों, पैदल और गाड़ियों से वहां पहुंचने लगे। ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के बीच लोगों ने पूजन-अर्चन शुरू कर दिया और बगल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग को रखकर दर्शन शुरू कर दिए।
ग्रामीणों ने वहां भव्य शिव मंदिर निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि यह स्थान हिंदू आस्था का केन्द्र रहा है और अब भगवान शंकर स्वयं प्रकट होकर गांव का गौरव लौटाना चाहते हैं।सूचना मिलते ही एसडीएम डीडीयू नगर, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। साथ ही पुरातत्व विभाग को सूचित कर जांच शुरू कर दी गई है।एसडीएम ने बताया कि जमीन की पैमाइश की जा रही है और मालिक की सहमति व जनभावनाओं के अनुसार निर्णय लिया जाएगा, जिससे शांति और श्रद्धा दोनों का संतुलन बना रहे। सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक बने इस गांव में प्राचीन शिवलिंग मिलने की जानकारी होते ही स्थानीय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल भी स्थल पर पहुंचे और शिवलिंग के दर्शन कर पूजन किया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से सकारात्मक बातचीत हुई है और आपसी सहमति से मंदिर निर्माण का रास्ता खोजा जा रहा है।