नाम, पहचान, धर्म… हर बात बोला झूठ, लखनऊ के आमिर की दरिंदगी की कहानी बता रो पड़ी छात्रा
लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक पर बीए की छात्रा का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोपी का नाम मो. आमिर है. छात्रा का आरोप है कि युवक ने खुद को आकाश बताकर उससे दोस्ती की और शादी का झूठा वादा किया. इतना ही नहीं, उस पर छात्रा की ममेरी बहन के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी पहले से ही ममेरी बहन से छेड़छाड़ के एक अन्य मामले में जेल में है.
बीकेटी के एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा पुलिस के सामने फफक-फफक कर रो पड़ी. उसने बताया कि कॉलेज आते-जाते समय मो. आमिर ने उससे दोस्ती की. उसने अपना नाम आकाश बताया और खुद को अविवाहित कहकर शादी का प्रस्ताव रखा. वह उसकी बातों में आ गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. बाद में छात्रा को पता चला कि उसका असली नाम मो. आमिर है और वह पहले से शादीशुदा है. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आमिर ने उसे आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
घर में घुसकर की छेड़छाड़
छात्रा ने बताया कि 20 जुलाई को जब उसके परिवार वाले मंदिर दर्शन के लिए गए थे, तब वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान आमिर उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले छात्रा के मामा के घर गया और वहां उसकी ममेरी बहन से छेड़छाड़ की. ममेरी बहन के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, जिसके बाद आमिर अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर मौके से फरार हो गया.
छात्रा की शिकायत पर FIR
छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को बताई. उसी दिन उसके दादा का शाहजहांपुर में निधन हो जाने के कारण परिवार अंतिम संस्कार के लिए चला गया. बुधवार को लौटने के बाद छात्रा ने बीकेटी थाने में मो. आमिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. बीकेटी के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा. पुलिस के अनुसार, मो. आमिर को ममेरी बहन से छेड़छाड़ के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय जेल में है. पुलिस अब नए आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.