मेरठ में कृष्णा बाबा निकला 'कासिम',माथे पर तिलक और गेरुआ वस्त्र पहन दे रहा था लोगों को धोखा
मेरठ में कृष्णा बाबा निकला 'कासिम', एक व्यक्ति ने साधु का वेश धारण कर न केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया, बल्कि मंदिर में दान-पात्र से चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.
दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में पिछले करीब छह महीने से एक व्यक्ति गांव के शिव मंदिर में ‘कृष्णा बाबा’ के नाम से रह रहा था. सिर पर जटाएं, माथे पर तिलक, गेरुआ वस्त्र और हाथ में माला लेकर वह खुद को कृष्णभक्त बताता था. गांव वाले भी उसे एक साधु मानकर सम्मान देने लगे थे.
शिवरात्रि के दिन उसका असली चेहरा सामने आ गया. मंदिर में भंडारे के दौरान जब वह दान-पात्र के पास पहुंचा, तो उसका उद्देश्य पूजा नहीं बल्कि पैसों की चोरी करना था. जैसे ही उसने पैसे निकालने की कोशिश की, मंदिर में मौजूद कुछ युवकों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है कासिम
पूछताछ में जब सच्चाई सामने आई तो गांव में हड़कंप मच गया. खुद को ‘कृष्णा बाबा’ बताने वाला यह व्यक्ति असल में बिहार के सीतामढ़ी का कासिम पुत्र अल्ताफ निकला. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.