चंदौली: जिम संचालक हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, हत्याकांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल
चंदौली: अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह चंदौली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए प्रयागराज से चार आरोपियों को दबोचा था। असलहा बरामदगी के दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेवा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 किनारे एक बंद अहाते में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस टीम जब गिरफ्तार बदमाशों को हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर मौके पर पहुंची, तभी बदमाशों ने मौका पाकर छुपाए गए असलहों को निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा।
इस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक अजय यादव और दरोगा अभिषेक शुक्ला को गोली लगी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश यादव,श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू,काजू यादव एवं रोहित यादव शामिल हैं। मौके से दो तमंचा,दो पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव की बाइक सवार आठ हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नृशंस हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी।
इस संबंध में एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि अरविंद यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर 25 - 25 हजार इनाम घोषित किए गए थे, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
चंदौली एसपी ने मुठभेड़ में साहसिक कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को ₹20,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।