पत्रकारों को रेल किराए में फिर मिलेगी राहत? सांसद साधना सिंह ने उठाई मजबूत आवाज
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: देशभर के पत्रकारों को एक बार फिर से रेल यात्रा में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पत्रकारों को रेल टिकटों पर मिलने वाली 50 प्रतिशत रियायत को फिर से शुरू करने की पुरज़ोर मांग की है।
पत्र के माध्यम से सांसद साधना सिंह ने अवगत कराया कि देश के अनेक राज्यों में पूर्व में पत्रकारों को रेल टिकटों पर आधे किराए की रियायत दी जाती थी, जिससे विशेषकर ग्रामीण, सीमावर्ती और पिछड़े क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को काफी सहूलियत मिलती थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान यह रियायत बंद कर दी गई, जो अब तक बहाल नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं — चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो, सामाजिक असंतुलन हो या फिर दूरदराज क्षेत्रों की रिपोर्टिंग। ऐसे में उन्हें फिर से रेलवे किराए में रियायत देना, उनके योगदान का सम्मान होगा।
सांसद ने मांग की कि शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पहले की तरह रेल किराए में 50% की छूट पुनः दी जाए, ताकि पत्रकारिता जगत को राहत मिल सके और वे सुचारु रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।इस पहल की सराहना करते हुए कई पत्रकार संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी।