चलचित्र निर्माता सैयद अब्बास रिज़वी ने किया "फ्लफ़ी हेवेन बेकरी" का भव्य शुभारंभ

Update: 2025-07-24 04:59 GMT


इंदिरा नगर में स्वाद, नवाचार और युवा संकल्प से संबंधित अनुपम संगम

लखनऊ।

नवाबों की नगरी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में आज मिठास और नवाचार से परिपूर्ण एक नई शुरुआत हुई — "फ्लफ़ी हेवेन बेकरी" का भव्य उद्घाटन समारोह। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं चलचित्र निर्माता श्री सैयद अब्बास रिज़वी ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इस नवीन बेकरी का विधिवत शुभारंभ किया।

श्री रिज़वी ने इस अवसर पर कहा –

> “फ्लफ़ी हेवेन बेकरी जैसे नवप्रवर्तनशील उपक्रम आज के युवा भारत की सोच, आत्मनिर्भरता और सृजनशीलता से संबंधित उत्कृष्ट उदाहरण हैं। फैज़ और मनोज जैसे युवाओं से समाज को नई दिशा मिलती है।”

इस मधुर प्रयास के पीछे दो युवा उद्यमी — श्री फैज़ ख़ान और श्री मनोज — हैं, जिन्होंने परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्टता से इस स्वप्न को साकार किया।

फैज़ ख़ान ने कहा –

> “हमारा उद्देश्य केवल स्वाद देना नहीं, बल्कि प्रत्येक ग्राहक को ऐसा अनुभव प्रदान करना है, जो उनके मन में एक मधुर स्मृति बनकर रह जाए।”

मनोज ने कहा –

> “हमारे यहाँ हर वस्तु ताज़गी, गुणवत्ता और प्रेम से तैयार की जाती है। यही हमारे कार्य का मूल मंत्र है।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कला-संस्कृति एवं उद्यमिता से संबंधित गणमान्य जन उपस्थित रहे। बेकरी में उपलब्ध केक, पेस्ट्री, बिस्कुट, ब्रेड आदि सभी उत्पाद न केवल स्वाद में श्रेष्ठ हैं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और स्वास्थ्यवर्धक भी हैं।

"फ्लफ़ी हेवेन बेकरी", लखनऊ की स्वाद-परंपरा में एक नया मधुर अध्याय जोड़ रही है — जो स्वाद, सेवा और सज्जनता का आदर्श उदाहरण बनने जा रही है।

Similar News