पृथककरण यंत्र थ्रेसर विकसित करने वाली होनहार बेटी को अरविंद सिंह गोप ने दिया लैपटॉप. साइकिल

Update: 2025-07-23 11:43 GMT


मेराज अहमद

बाराबंकी 24 जुलाई

 युवा नेता अविरल के हाथों से लैपटॉप और साइकिल पा कर होनहार बेटी का खिला चेहरा पिता की खुशी से आँखें हुई नम

बाराबंकी

जुलाई होनहार प्रतिभाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी जिस प्रकार इस छात्रा ने अपने अटूट समर्पण और असाधारण प्रतिभा से अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है वह सभी के लिए प्रेरणादायक है इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है

उक्त बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अपनी कठिन परिश्रम एवं वैज्ञानिक सोच से किसानो ग्रामीणों को भूसे और धूल से निजात दिलाने की तकनीक Dust Separation Device पृथक्करण यंत्र "थ्रेसर" विकसित करने वाली होनहार बेटी पूजा पाल के पैतृक ग्राम डलई का पुरवा बिरौली स्थित आवास पर उपस्थित होकर जनपद एवं प्रदेश का नाम विदेश में रोशन करने वाली बेटी की सराहना करते हुए छात्रा पूजा पाल को लैपटॉप साइकिल अंग वस्त्र माला गुलदस्ता भेंट कर हौसला अफजाई कर माता-पिता को अंग वस्त्र माला भेंट कर सम्मान करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर छात्रा की पढ़ाई संबंधित किसी भी जरूर को पूरा करने के लिए बिटिया को आश्वस्त करते हुए व्यक्ति किये।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, युवा सपा नेता अविरल सिंह, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार यादव, सानू सिंह राठौड़ सहित तमाम ग्राम वासी छात्रा पूजा पाल का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।

Similar News