चन्दौली में धान की रोपाई पर संकट, सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत – कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-07-23 06:59 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चन्दौली: धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली जनपद के किसान इन दिनों सिंचाई के पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। रोपाई का सीजन अपने चरम पर है, लेकिन नहरों में पानी नहीं होने और बिजली संकट के कारण किसान भारी परेशानी में हैं। किसानों की इस विकट स्थिति को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने और ट्यूबवेल चलाने के लिए पर्याप्त बिजली न मिल पाने की वजह से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। मजबूरन किसान महंगे दामों पर डीजल खरीदकर सिंचाई कर रहे हैं, जिससे उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है। साथ ही धान की सरकारी खरीद दर (MSP) कम होने से किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों और प्रशासनिक उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में अरुण द्विवेदी के साथ-साथ कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें राजेंद्र प्रसाद, पंकज पाठक, अनीस खान, मुन्ना पांडे आदि प्रमुख हैं।

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ा जाए, बिजली आपूर्ति सुधारी जाए और धान की खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी व लाभकारी बनाया जाए।

Similar News