हैदरगढ़- दिवानखेड़ा के ग्रामीणों ने की प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग
हैदरगढ़ बाराबंकी 19 जुलाई हैदरगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत जासेपुर की कुल आबादी 2500 के आस पास है 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव में 1500 के आस पास मतदाता थे
2025 में पंचायत चुनाव में पुनरीक्षण हो रहा है दो सौ मतदाता बढ़ने की अनुमान है जासपुर में ग्मतदान दो ग्राम लगते है जासेपुर व दिवानखेड़ा आजादी के बाद से 1990 तक मतदान कृषि फार्म पे वोट डालते थेब विधानसभा लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय इंटरकालेज में मतदान करते थे 1994 में ग्राम पंचायत जासेपुर में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण हुआ 1995 मेंb पहली बार जासेपुर प्रार्थमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत व विधानसभा लोकसभा चुनाव में ग्रामीण प्रार्थमिक विद्यालय जासेपुर में मतदान करते आ रहे है 2006 में प्राथमिक विद्यालय दिवानखेड़ा का निर्माण हुआ दिवानखेड़ा में लोकसभा विधानसभा का चुनाव हुआ तो प्रार्थमिक विद्यालय दीवानखेड़ा 2017 में ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू किया
ग्राम पंचायत चुनाव में दिवानखेड़ा प्रार्थमिक विद्यालय को मतदान केंद्र नहीं बनाया ग्रामीणों ने मतदान करने के लिए तीन किलोमीटर दूर प्रार्थमिक विद्यालय जासेपुर में ग्रामीण मतदान करने आते थे दूर होने के कारण लोग मतदान करने बहुत कम आते थे
जिसके कारण मतदान प्रतिशत कम रहता हैं
ग्रामीणों ने जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत का अपने मत का प्रयोग करते आ रहे है
ग्रामीणों ने बताया की मतदान केंद्र दूर होने के कारण लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते है
आगामी पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय दिवानखेड़ा को मतदान बनाने की मांग संपूर्ण समाधान दिवस में मेराज अहमद के नेतृत्व में की है
इस मौके पर माताबदल राम केतार यादव देसराज यादव लखन यादव रामप्रताप यादव संतलाल रावत देवनाथ यादव रामकुबेर यादव राम जियावन मौर्य रामकुमार मौर्य कई ग्रामीण शामिल रहे