चंदौली का युवक रहस्यमयी हालात में लापता, गाजियाबाद से लौटते वक्त टूटा संपर्क

Update: 2025-07-17 14:55 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग नवीन राय

चंदौली/कंदवा। जनपद के असना गांव निवासी अंकित उपाध्याय ऊर्फ सूरज उपाध्याय, पुत्र श्री रविकांत उपाध्याय, गाजियाबाद से घर लौटते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कंदवा थाने में दर्ज कराई है।

परिजनों के अनुसार, अंकित उपाध्याय पिछले तीन-चार वर्षों से गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। बीते 14 जुलाई की सुबह लगभग साढ़े चार बजे, उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह टुंडला स्टेशन पर है और घर आ रहा है।इसके अगले दिन सुबह उसने अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह मुगलसराय (DDU) स्टेशन पहुंच गया है। थोड़ी देर बाद उसने बहनोई मृत्युंजय को सूचना दी कि वह ट्रेन से दिलदारनगर आ रहा है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वह जमानियां स्टेशन पर उतर गया और बहनोई को बताया कि उसने मोबाइल बनवाने के लिए दुकान पर दिया है और एक लड़के को बुलाया है, जिसके साथ वह मोबाइल लेकर दिलदारनगर पहुंचेगा।

हालांकि वह दिलदारनगर अस्पताल में भर्ती अपनी बहन से मिलने नहीं पहुंचा, जहां बहनोई मृत्युंजय इंतजार करते रहे। देर तक संपर्क न होने पर उन्होंने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन अंकित का मोबाइल बंद मिला। जब किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली, तो परिजनों ने कंदवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।युवक के अचानक लापता होने से परिजनों में गहरी चिंता और भय का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुटी है।

Similar News