सहसपुर के विद्युत शिविर में एसडीओ ने किया दस शिकायतों का समाधान

Update: 2025-07-17 14:54 GMT

बिलारी। विद्युत उपखंड कार्यालय सहसपुर में एसडीओ राम मनोहर यादव की अध्यक्षता में विशेष शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। कुल ग्यारह उपभोक्ताओं ने शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया। जिनमें से छह शिकायतों का समाधान कर दिया गया। एक शिकायत मीटर रीडिंग से संबंधित थी जो सहायक अभियंता मीटर को समाधान के लिए प्रेषित की गई। शिविर के दौरान चार उपभोक्ताओं के त्रुटि पूर्ण बिल में सुधार किया गया। शिविर के दौरान मौजूद क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया की एसडीओ समय से कार्यालय पहुंचकर पहले उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनते हैं और उनका यथोचित समाधान कराते हैं इसके उपरांत स्टाफ की परेशानी पूछते हैं। क्षेत्र की विद्युत लाइनों की समीक्षा करते हैं ताकि उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहे।

वारिस पाशा बिलारी

Similar News