चंदौली:धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर, एक की मौत, तीन झुलसीं
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली। ज़िले के सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर महारानी गांव के खेतों में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे के वक्त सभी महिलाएं धान की रोपाई में जुटी थीं।
मृतका की पहचान 40 वर्षीय निराशा देवी के रूप में हुई है। वहीं, टोनी (16), सोनी (36) और वंदना (36) नाम की महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पप्पू राजभर ने बताया कि दोपहर बाद अचानक मौसम बदला, बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी। महिलाएं खेत में काम कर रही थीं तभी बिजली गिरी और चारों वहीं गिर पड़ीं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रमणि सिंह ने बताया, चार मरीजों को लाया गया था। एक की मौत हो चुकी है और तीन अन्य की हालत नाजुक है, जिन्हें हमारी मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका वाले मौसम में सतर्क रहने की अपील की गई है। घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है।