राइजिंग सन स्कूल में ‘निर्भया महामिशन’: बेटियों को मिला आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, जागरूकता का संदेश

Update: 2025-07-12 14:03 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल, चंदौली में शनिवार को इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के सहयोग से निर्भया महामिशन कैंप और महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक बनाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.डी. शाहिद अली, स्कूल डायरेक्टर परवीन रुस्तम और फाउंडेशन की डायरेक्टर सबा खान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

सेमिनार के अंतर्गत विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट, तायक्वांडो, सेल्फ डिफेंस, रिंग जंप और फेंसिंग जैसी आत्मरक्षा विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने मंच पर महिला उत्पीड़न और लैंगिक असमानता जैसे विषयों पर आधारित नाट्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने कहा—सशक्त महिला ही सशक्त समाज की आधारशिला है। आज महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल और अंतरिक्ष जैसे हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुलतान खान, समाजसेवी आरती जी, बबलू इराकी, शाहनवाज खान, स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शमसाद अहमद और अब्दुल करीम द्वारा किया गया।

Similar News