दिव्यांगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को संकल्पित है योगी सरकार- नरेंद्र कश्यप

Update: 2025-05-15 13:02 GMT

लखनऊ : मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दी विभागीय उपलब्धियों की दी जानकारी- वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में लगभग 30 लाख ओबीसी विद्यार्थियों को लाभ मिला, जो 2023-24 की तुलना में 5 लाख अधिक, शादी अनुदान योजना के अंतर्गत इस वर्ष 1 लाख ओबीसी दम्पत्तियों को 20,000 रुपये की राशि दी गई। शादी अनुदान प्राप्त करने वाले ओबीसी व्यक्तियों की आय सीमा को बीपीएल श्रेणी शहरी व ग्रामीण से बढ़ाकर समान रूप से एक लाख की गयी।

कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में 29,769 प्रशिक्षार्थी लाभान्वित हुए।

छात्रावास अनुरक्षण हेतु पहली बार 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।

दिव्यांग पेंशन योजना में लाभार्थियों की संख्या 2017 में 8.75 लाख से बढ़कर अब 10.83 लाख हुए।

अब पेंशन राशि आधार आधारित भुगतान प्रणाली से दी जा रही है।

कुष्ठावस्था पेंशन को 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया है और 7421 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया।

दिव्यांगजन से विवाह करने पर 15,000 से 35,000 रुपये की गयी, जिससे 5893 दंपत्तियों को लाभ हुआ है।

दुकान निर्माण/संचालन योजना से 8063 दिव्यांगों को स्वरोजगार मिला है।

वर्ष 2019 से दिव्यांगजनों को रोडवेज बसों में अंतर्गत निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध है।

विश्व दिव्यांग दिवस पुरस्कार की 02 श्रेणियों के स्थान पर 12 श्रेणियो के अन्तर्गत 30 उपश्रेणियों में पुरस्कार जोड़ा गया।

पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 25000 रूपए की गयी ।

दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना में अब 15,000 रुपये तक की सहायता उपलब्ध है।

स्मार्टफोन, टैबलेट, डेजी प्लेयर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

वर्ष 2017-18 से अब तक 3.73 लाख उपकरण वितरित किए जा चुके हैं।

63 जनपदों में 214 कॉक्लियर इम्प्लांट कराए गए हैं।

मानसिक मंदित आश्रयगृह सह प्रशिक्षण केंद्र बरेली, मेरठ और गोरखपुर में संचालित हैं, जिनकी आवासीय क्षमता 50-50 है।लखनऊ, चित्रकूट, बाँदा समेत छह जनपदों में नये केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है।

18 मण्डलीय जनपदों में 03 से 07 वर्ष के श्रवणबाधित, मानसिक मंदित तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 'बचपन डे केयर सेन्टर्स' संचालित, सभी 'बचपन डे केयर सेन्टर्स' ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त है।

चन्दौली, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, फतेहपुर, बलरामपुर एवं सोनभद्र जैसे सात महत्वाकांक्षी जनपदों में नवीन केन्द्रों की स्थापना प्रक्रिया जारी

'प्रयास', 'संकेत', 'ममता' एवं 'स्पर्श' नामक राजकीय विशेष विद्यालय में 1,431 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत

सभी 16 विशेष विद्यालयों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं प्रबंधन के लिए ISO 9001:2015 प्रमाणन, स्मार्ट क्लासेज की सुविधा

सात जनपदों औरेया, लखनऊ, कन्नौज, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया व महराजगंज में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में कुल 325 विद्यार्थी पंजीकृत

गाजियाबाद में एक नया विद्यालय प्रक्रियाधीन है जबकि मीरजापुर, एटा, प्रतापगढ़, वाराणसी एवं बुलन्दशहर में निर्माण कार्य चल रहा है।

राज्याधीन सेवाओं में दिव्यांगजनों के लिए 4 प्रतिशत तथा राज्याधीन शिक्षण संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य जहाँ दिव्यांगजनों के लिए दो विशिष्ट विश्वविद्यालय जिसमें 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित

डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में वर्तमान में 1,541 दिव्यांग छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं।

जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट में 1,369 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं

 

Similar News