'आर्मी में जाकर पापा की शहादत का बदला लूंगी', कश्मीर में शहीद हुए जवान की बेटी बोली

Update: 2025-05-11 11:27 GMT

झुंझुनूः भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर हुई गोलीबारी में सेना के जवान सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए। सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझुनू के मंडावा गांव में उनके निवास पर रविवार को लाया गया। आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान वे देश के लिए कुर्बान हो गए थे।


 

सेना में जाकर पिता की मौत का बदला लूंगाः वर्तिका

पिता का पार्थिव शरीर झुंझुनू आने पर सुरेंद्र मोगा की बेटी वर्तिका ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पिता दुश्मनों को मारते हुए और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पिछली बार हमने उनसे कल रात 9 बजे बात की थी और उन्होंने कहा था कि ड्रोन घूम रहे हैं, लेकिन हमला नहीं कर रहे। पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी मौत का बदला लेना चाहती हूं। मैं दुश्मन को एक-एक करके खत्म कर दूंगी। 

Similar News