आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया 'फ्री हैंड', बोले- पाकिस्तान हरकत करे तो मुंहतोड़ जवाब दें
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले एक्शन के बाद फिलहाल सीजफायर लागू हो चुका है। बॉर्डर पर हालात सामान्य हो चुके हैं। इस बीच भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी सीजफायर उल्लंघन किया जाता है तो पूरी ताकत और उसी की भाषा में पाकिस्तान को जवाब दें। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर के आर्मी कमांडर्स के साथ सुरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है।
इससे पहले इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।