राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में मातृत्व को सलाम,उत्साहपूर्वक मनाया गया मदर्स डे
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली (बबुरी मवैया) — राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल, बबुरी मवैया में मदर्स डे का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिससे माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय में उपस्थित माताओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए प्रेमपूर्वक हस्तनिर्मित कार्ड भेंट किए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य व गायन के माध्यम से अपनी भावनाएं अभिव्यक्त की।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि माताओं ने भी गीत, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। उनके लिए आयोजित खेलों में सहभागिता ने आयोजन को जीवंत बना दिया। विजेता माताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को एक प्रेरक वीडियो दिखाया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जीवन भर ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया चलती रहती है। विद्यालय की ओर से माताओं से अपील की गई कि वे बच्चों की रुचियों, इच्छाओं और स्वप्नों को समझें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की निदेशक प्रवीण रुस्तम ने कहा,मां हमारे जीवन की प्रथम गुरु होती हैं, जिनका स्थान ईश्वर से भी ऊपर है। वह हमें केवल जन्म नहीं देती, बल्कि जीवन मूल्यों, प्रेम और आत्मबल से भी परिपूर्ण करती हैं। मां के इसी त्याग, प्रेम और समर्पण को नमन करने हेतु हम हर वर्ष मदर्स डे मनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह सहित शिक्षिकाएं चंदा गुप्ता, जैस्मिन, मरजीना, प्रियंका पांडे, समीक्षा त्रिपाठी, नूरी खान, नीलम कुमारी, अनम सिद्दीकी, सभी शिक्षकगण एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन ने मातृत्व को नमन करने के साथ-साथ शिक्षा और संस्कारों की महत्ता को भी उजागर किया।