ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का पाकिस्तान को हिलाने वाला बयान

Update: 2025-05-11 08:51 GMT

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में भले ही सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन वायुसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद साफ तौर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. एयरफोर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है. फोर्स ने कहा कि अब तक जो काम दिया गया वो पूरा किया है. एयरफोर्स ने कहा कि आगे के लिए भी हमने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं. इसके साथ ही अब तक जितने भी ऑपरेशन किए हैं सभी विवेवपूर्ण और सफल रहे हैं. इन ऑपरेशन की पूरी डिटेल जल्द ही शेयर की जाएगी.

चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें. एयरफोर्स का ये बयान पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयरफोर्स आतंकियों पर इसी तरह का एक्शन जारी रखेगा.

भारतीय वायुसेना की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान की नींद उड़ना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ही आतंकियों का खात्मा किया था. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. तो वहीं 9 ठिकानों को तबाह किया गया था. भारत के इस एक्शन के बाद से ही भारत ने तिलमिला गया था.

ऑपरेशन सिंदूर पर एयरफोर्स का बयान

पाकिस्तान से सीजफायर के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने बड़ी जानकारी दी है. सेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. IAF ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा किया है और इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी.

पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंंदूर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसमें 2 विदेशी नागरिक भी थे. इस घटना के बाद से ही लोग पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे थे. इसी के तहत इस ऑपरेशन की शुरूआत 7 मई को शुरू हुआ थी, जो पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा था.

Similar News