भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला बयान, आतंकवाद को लेकर कही ऐसी बात

Update: 2025-05-10 12:40 GMT

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ रहा था। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे। भारत की तरफ से बताया गया है कि शनिवार शाम 5 बजे के बाद से दोनों देशों के बीच किसी प्रकार की लड़ाई नहीं होगी। अब दोनों देशों के सीजफायर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके बताया है कि आतंकवाद पर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा।

सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति: एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।

Similar News