चंदौली में भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव, सेना की कार्रवाई पर जताई खुशी

Update: 2025-05-08 05:05 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने की खबर सामने आने के बाद जनपद चंदौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। मुगलसराय के सुभाष पार्क परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के चित्रों पर तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस दौरान ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक देश की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया और इसे आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक कदम बताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जवाब उन आतंकी घटनाओं का प्रतिउत्तर है, जिसमें हमारे देश के जवानों को निशाना बनाया गया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री की रणनीतिक दृढ़ता और सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा,यह सौगंध है इस मिट्टी की, अब देश नहीं झुकने देंगे। पाकिस्तान में तबाही मचाकर भारत ने एक बार फिर 56 इंच का सीना दिखाया है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। देशभक्ति से सराबोर माहौल में तिरंगा फहराया गया और मिठाई वितरित कर एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह , मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह , जिलाकोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष विशालतिवारी , नगर उपाध्यक्ष राजेशचौहान , सभासद महेंद्रपटेल , सुनीलशर्मा , बस नारायण चौहान , वीरू चौहान , अजीतमौर्य , राजीव गुप्ता , पिछड़ा मोर्चा सतीश चौहान, पंकज शर्मा, भाजपा नेत्री किरण शर्मा , मालती गुप्ता , निधि तिवारी , प्रियंकातिवारी , आराधना गुप्ता , लक्ष्मण जायसवाल रमेश चौहान

Similar News