डीडीयू जंक्शन पर युद्ध जैसी मॉक ड्रिल!

Update: 2025-05-07 17:05 GMT


सायरन बजते ही अंधेरा, धमाकों के बीच भागती टीमें, घायलों को दी गई त्वरित मदद

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। भारत सरकार द्वारा जारी आतंकी अलर्ट के मद्देनज़र मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर एक हाई-लेवल मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में मानकर चला गया कि स्टेशन पर बम धमाका हुआ है। फिर जो हुआ, वह किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। जैसे ही सायरन बजा, पूरे स्टेशन परिसर में ब्लैकआउट कर दिया गया। एक ओर धमाके की गूंज, तो दूसरी ओर घायल लोगों की चीखें, और तीसरी तरफ तेजी से दौड़ती सुरक्षा टीमें।

बता दें कि इस मॉक ड्रिल में RPF, GRP, जिला पुलिस, PAC, सिविल डिफेंस, रेलवे कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, NCC, स्काउट-गाइड समेत कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया। घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंची, जबकि घायल लोगों को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस तक ले जाया गया।लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार सिविल डिफेंस की टीम द्वारा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही जांच की और गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया।इस बाबत ADG पीयूष मोर्डिंया, वाराणसी जोन ने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल न केवल हमारी तैयारियों की जांच होती है, बल्कि आम नागरिकों को भी आपात स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देनी है, यह सिखाया जाता है।

वहीं चंद्र मोहन गर्ग, जिलाधिकारी, चंदौली ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी आपदा की स्थिति में अफवाहों से बचा जाए और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए।इस पूरे अभ्यास की निगरानी वाराणसी जोन के ADG पीयूष मोर्डिंया, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, RPF कमांडेंट, एसपी समेत कई अधिकारियों ने की। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सांसद साधना सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।




 


Similar News