अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवर्तमान मुख्यमंत्री बताया
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवर्तमान मुख्यमंत्री बताते हुए उनकी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि समाज के सभी वर्ग मिलकर इस सरकार को हटा देंगे. यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर पूर्व सपा विधायक पवन पांडेय की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं.
इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर ब्राह्मण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ''उन्हें हाता नहीं भाता, तिलक नहीं लुभाता. क्योंकि आप विरोधी हैं और उन्हें लगता है कि आप उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर कर सकते हैं इसीलिए सब राजनीतिक कार्रवाई हो रही है.''
सीएम योगी आदित्यनाथ को 'निवर्तमान मुख्यमंत्री' (आउटगोइंग सीएम) बताते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, 'वह निवर्तमान मुख्यमंत्री हैं, इसीलिए अन्याय ज्यादा हो रहा है. दो उपमुख्यमंत्री भी हैं.’’ उन्होंने कहा, ''ब्राह्मण उत्पीड़न का सवाल हम लोगों ने कोई पहली बार नहीं उठाया है. याद कीजिए वह समय जब कानपुर देहात में एक परिवार को जिंदा जला दिया गया था. जब उस परिवार का बेटा न्याय मांगने गया तो उसे सर्दी में पुलिस ने कपड़े उतारकर पीटा था. अपमानित किया था.''
अखिलेश यादव ने कहा, ''हमें पता चला कि पुलिस पैसे मांग रही थी. यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की हो. मुझे याद है कि जौनपुर में एक बच्चे ने केवल टिकटॉक वीडियो बनाया था, लेकिन पुलिस को यह पसंद नहीं आया तो वह उसे ले गई. पुलिस ने उसके पिताजी को बुलाया और कहा कि इतने पैसे चाहिए, नहीं दोगे तो आपका बेटा नहीं छोड़ा जाएगा. उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.''
हम हर पीड़ित और दुखी व्यक्ति के साथ- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ''हम अपने सभी लोगों (ब्राह्मण समाज) को भरोसा दिलाते हैं की पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) में आप भी शामिल हैं. आप जब कभी अपना नाम संक्षेप में लिखते होंगे तो ‘पीडी’ लिखते होंगे, तो आप तो पहले से ही पीडीए में हैं. हम हर पीड़ित और दुखी व्यक्ति के साथ हैं. हर व्यक्ति जो अपमानित हो रहा है, हम उसके साथ हैं. हम सब मिलकर इस सरकार को हटाने का काम करेंगे.''
पूर्व मुख्यमत्री ने कहा, ''यह सरकार अन्याय कर रही है. उसे जातियों से लेना-देना नहीं है. जो भी उसके खिलाफ है उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी.'' यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौत की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं. पुलिस को आखिर कौन इसकी आजादी दे रहा है?''
आजम खान साहब को जेल भेजा गया- अखिलेश यादव
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब आप विधानसभा में बोलेंगे कि ठोक दो. जब आप पुलिस से राजनीतिक काम लेंगे. जब आप अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल भेजने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करेंगे. जब आजम खान साहब को जेल भेजा गया. तो इससे चीजें स्पष्ट हो जाती हैं.’’
सपा चीफ ने गायत्री प्रसाद प्रजापति का किया जिक्र
अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में जेल में बंद पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''प्रजापति अभी जेल में हैं. उनके परिवार के लोग मुझसे मिले और कहा की वे बड़े संकट में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमें बुलाया और आश्वासन दिया है कि प्रजापति जी के सब मुकदमे वापस हो जाएंगे, केवल हमें वोट दे दो. सोचिये, प्रजापति जी के परिवार ने उन्हें वोट दे दिया लेकिन क्या प्रजापति जेल से छूट गए? यह लोग वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’’