अयोध्या में शादीशुदा प्रेमिका के रूम में छुपा था आलीम, घरवालों ने अंदर इस हाल में देखा तो सन्न रह गए

Update: 2025-12-07 06:54 GMT

अयोध्या जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आलीम नाम का एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को उसकी शादी के बाद भी नहीं भूल पा रहा था.प्रेमिका की शादी के बाद भी वह उससे बातचीत करता रहा. प्रेमिका का पति विदेश में नौकरी करता था. ऐसे में वह एक दिन उससे मिलने उसके ससुराल पहुंच गया. लेकिन जब ससुराल वालों ने चोर समझकर शोर मचाना शुरू किया तो प्रेमिका ने अपने प्रेमी को अपने कमरे के बेड के अंदर छुपा दिया. लेकिन जैसे ही घर वालों ने बेड को खोला उनकी आंखें खुली रह गईं. बेड के अंदर महिला का प्रेमी आलीम छुपा हुआ था. इसके बाद महिला के ससुराल वाले दोनों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए. इस दौरान आलीम की प्रेमिका के पति ने विदेश से फोन पर कुछ ऐसा कहा कि दोनों की शादी करा दी गई.

बभनगवा गांव का रहने वाला आलीम देर रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था. इधर गांव में किसी चोर के घुसने की आशंका से लोग खोजबीन कर रहे था. इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी आलीम को बेड के अंदर छिपा लिया. जब घरवालों और ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने बेड खुलवाया तो अंदर से आलीम बाहर निकला. इस घटना के बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया. मामला सामने आने के बाद महिला के ससुर ने पूराकलंदर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. थाने में चली बातचीत के दौरान महिला के पति को फोन कर इस घटना की जानकारी दी गई. महिला का पति विदेश में रहकर नौकरी करता था. ऐसे में उसने फोन पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी के लिए तुरंत रजामंदी दे दी. उसने दोनों को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दीं. वहीं ससुर ने भी बहू के इस नए रिश्ते पर खुशी जाहिर की और पुलिस को लिखित अपील सौंपी कि वे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करें. पति और ससुर की सहमति मिलने के बाद गांव की मौजूदगी में प्रेमी आलीम और महिला की की शादी करा दी गई. इस अनोखी शादी के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. वहीं लोगों के भी चर्चा का भी विषय बना हुआ है.

Similar News