महमूद आलम ने झारखंड आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्रियों से की मुलाकात

Update: 2025-05-17 07:41 GMT


रांची – झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय महासचिव एवं मांडू विधानसभा के भावी विधायक महमूद आलम ने दिनांक: 15 मई 2025 को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्रियों से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को रखा।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीज़ुल हसन अंसारी को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें आंदोलनकारियों के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, मान-सम्मान पेंशन, चिकित्सा सुविधा, रेलवे सुविधा और अबुआ आवास योजना की माँग प्रमुख रूप से की गई।

दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को गंभीरता से लेकर हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आंदोलनकारियों को उनका हक मिल सके।

Similar News