हजारीबाग परिसदन में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की आवश्यक बैठक सम्पन्न

Update: 2025-10-26 14:35 GMT

मुख्य संयोजक महमूद आलम रहे उपस्थित, आंदोलनकारियों के हितों एवं आगामी सम्मान समारोह पर हुई विस्तृत चर्चा

हजारीबाग, 26 अक्टूबर 2025:

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की एक आवश्यक बैठक आज हजारीबाग परिसदन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ आंदोलनकारी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने की, जबकि इसमें केंद्रीय मुख्य संयोजक महमूद आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख विषयों में —

आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी करने,

जेल में उत्पन्न समस्याओं के समाधान,

आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं 20 लाख रुपये की बीमा योजना से जोड़ने,

सम्मान प्रमाणपत्र (सशक्ति पत्र) वितरण,

नवादा मेडिकल कॉलेज की स्थापना,

तथा आगामी 18 नवंबर को मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी शामिल रही।

बैठक में यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया कि चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 15% क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख आंदोलनकारियों में चंद्रनाथ भाई पटेल, सुखदेव प्रसाद यादव, प्रवीन मेहता, डॉ. निजामुद्दीन अंसारी (बरही), इसाक अंसारी, निसार अहमद, नंदलाल साव, रामअवतार भगत, रज़ी अहमद, शादाब अंसारी, नसीम अंसारी, आफताब आलम, नईम अंसारी, शहजाद अंसारी सहित अनेक आंदोलनकारी शामिल रहे।

बैठक के अंत में मुख्य संयोजक महमूद आलम ने कहा कि “झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा राज्य के सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आंदोलन की भावना और उद्देश्यों को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”

Similar News