दिल्ली ब्लास्ट को बीते दिन सरकार ने आतंकी घटना माना था. इसके करीब 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सजा मिलने से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत न करे. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस कड़ी में एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि इस ब्लास्ट का कनेक्शन मेवात से जुड़ा हुआ हो सकता है. ब्लास्ट की जांच करती हुई दिल्ली पुलिस बुधवार शाम तकरीबन 6 बजे हरियाणा के नूह-फिरोजपुर झिरका के बसई मेव गांव पहुंची थी.
अवैध माइनिंग में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल
खबर है कि इस इलाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल अवैध माइनिंग में किया जाता है. बसई मेव और नागल गांव में चोरी-छिपे अवैध माइनिंग की जाती है. विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में संभावना है कि इस जगह से आसानी से अमोनियम नाइट्रेट मिल सकता था. जांच एजेंसी इसी एंगल को खंगालते हुए फिरोजपुर के बसई मेव गांव पहुंची थीं.
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला
दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना मानने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,दिल्ली बम धमाकों के 50 घंटे बाद मोदी सरकार ने आखिर स्वीकार किया कि यह एक आतंकवादी हमला था लेकिन पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला.क्या पाकिस्तान के बिना भारत में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है?
उन्होंने कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा लेकिन पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का हवाला दिए जाने के बावजूद सरकार की अब तक की प्रतिक्रिया इस वादे के बिल्कुल विपरीत है.क्या नरेंद्र मोदी ने उस समय बड़बोलेपन और अपनी छवि चमकाने के लिए भारत की सुरक्षा के साथ भद्दा मज़ाक किया था और अब अपनी ही बयानबाजी में फंस गए हैं?